Saturday, 12 October 2019

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है।
credit: prg masti
जी हाँ में बात कर रहा हु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उन्होंने हाल ही में राजस्थान में गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
credit: peg masti
इस फैसले का सभी लोग स्वागत कर रहे है पर कुछ विरोधी पार्टी के लोग और समाज के दुश्मन ही इस फैसले का विरोध कर रहे है।
में तो ये कहूंगा यह बहुत ही अच्छा फैसला हैं ।
credit: prg masti
सभी राज्यों में यह नियम बनना चाहिये।
आपकी राय कमेंट में जरूर लिखें।
Video के लिये PRG Masti Search करे।।

पानी की टंकी में मिलाया जहर ये कोई इंसान नहीं video देखें

पानी की टंकी में मिलाया जहर ये कोई इंसान नहीं video देखें

Churu Rajasthan के गाँव भालेरी में किसी इंसान इंसान क्या इंसान के नाम पर कलंक कहूंगा।।
credit: peg masti

dreem land school bhakti churu ड्रीमलैंड स्कूल भालेरी चूरू राजस्थान की पीने के पानी की टंकी में जहर मिला दिया।।c
जिसको पीने से 50 विद्यार्थियों की तबियत खराब हो गई उनमें से 6 की हालत इतनी गमबीर है कि सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।।
credit: org masti
पर जिस किसी ने ऐसा घिनोना काम किया है उसे तो इंसान तो क्या भगवान भी माफ नही करेगा।।
इस घटना का video देखने के लिये आप search करे
Bhaleri churu News ,भालेरी चूरू के ड्रीमलैंड स्कूल में पानी में मिलाया जहर,Churu patrika news
या
Prg Masti

Wednesday, 11 September 2019

मेरा गांव मेरा संसार,मेरा छोटा सा गाँव,mera gaov mera sansar,mera chhota sa ganv,gaov,

    ||छोटा सा गाँव मेरा||
  *मेरे लिये सारा संसार था।।*

*एक ज्ञानो नाई, एक रफीक काजी,
*एक निराना लुहार था.*

*छोटे छोटे घर थे पर ,*
*हर आदमी बङा दिलदार था.*

*कहीं भी रोटी खा लेते थे,*
*हर घर मे हमारा हुक्मरात था.*

*बड़ी, पापड़ की सब्जी मजे से खाते थे,* *जिसके आगे शाही पनीर बेकार था.*

*ना कोई मैगी ना पिज़्ज़ा...*
*झटपट पापड़, भुजिया, आचार, या फिर दलिया तैयार था.*

*नीम की निम्बोली और बेरिया सदाबहार था.*

*रसोई के परात या घड़े को बजा लेते,*
*दोस्तों पूरा संगीतकार था.*

*कपड़े धोने की साबुन लगा  नहा लेते,* *स्विमिंग पूल सब बेकार था.*

*और फिर घुता या कबड्डी खेल लेते,*
*हमें कहाँ क्रिकेट का खुमार था.*

*दादा दादी से कहानी सुन लेते,*
*कहाँ यूट्यूब और अखबार था.*

*भाई-भाई को देख के खुश था,*
*सभी लोगों मे बहुत प्यार था.*

*छोटा सा गाँव मेरा पूरा संसार था.*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

गोविन्द पूनियां(देशी छोरा) कृत

Written by:- GOVIND POONIA

Somani,churu,Rajasthan



Sunday, 8 September 2019

चंद्रयान अभियान,लैंडर विक्रम ने असफल होने पर चांद को क्या कहा होगा,दीदार तेरी खूबसूरती का कर,

हमारे चंद्रयान अभियान के अपनी सफलता के इतने करीब पहुंचकर, असफल हो जाना थोड़ा निराशाजनक जरूर रहा है, परन्तु भविष्य में हमें सफलता मिलना निश्चित हो गया है।

एक कवि की कल्पना में, लैंडर विक्रम ने असफल होने पर चांद को क्या कहा होगा, उस पर कुछ पंक्तियां नीचे लिखी है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी -

हसरतों में तुझसे मिलने की, में तेरे करीब आ गया
रूबरू पाकर तुझे, में अपने होश गवां गया

दीदार तेरी खूबसूरती का कर, में कुछ यूं चकरा गया
आरज़ू में गले लगने की तेरे, में लड़खड़ा गया

अपनी खूबसूरती पे शायद कुछ तू भी इतरा गया
नज़रे फेर ली तूने और में ज़मीं पे आ गया

गर तूने मुझे थोड़ा संभाला होता, कुछ अलग आज ये फसाना होता
हम दोनों के हसीन मिलन का ज़माना यह दीवाना होता

लगता है तेरी चाहत में देने इम्तिहान और बाकी है
तेरे नाम के साथ जुड़ना "हिंदुस्तान" अभी बाकी है

दीदार को तेरे, में फिर एक दिन लौटकर आऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा...

By:-Govind Poonia somasi Churu Rajasthani
        देशी छोरा

Sunday, 18 August 2019

मारवाड़ी कविता देशी राजस्थानी कविता rajasthani kavita rajasthani kavita video rajasthani kavita in hindi Jai jai rajasthan whatsup status Jai jai rajasthan status राजस्थानी स्टेटस राजस्थानी स्टेटस 2018 राजस्थानी स्टेटस whatsapp राजस्थानी स्टेटस 2019 के Marwadi rajasthani whatsup status in hindi


 जय जय राजस्थान है
मरुधर रा ऊँचा नीचा धोरिया बड़ा ही महान है
ये तो राजस्थान री शान है।।
जय जय राजस्थान है






   
 इण धोरा में मोती निपजै उनकी भी गाथा महान है
 मिनखा के सिर रुमाल राजस्थान री शान है।।
जय जय राजस्थान है

मिनख रव मिलजुलकर तभी मरुधर महान है
मरुधर की मीठी बोली राजस्थान री शान है।।
जय जय राजस्थान है


गोविन्द भाई कविता बनाई इण धरा का महापुरुष भी महान है राजस्थान के इतिहास की भी शान है ।।जय जय राजस्थान है

गोविन्द पूनियां देशी छोरा कृत 
(सोमासी-चूरू)
सहयोगी-रिछपाल सिंह रजवाड़ी
(चारनवासी- चूरू)

Saturday, 17 August 2019

जाग रे अब जूना जोगी... चारण की कविता charan kavita top charan kavi richhpaldan charan and govind poonia

जाग रे अब जूना जोगी...
____________________
जाग रे अब जूना जोगी,
भोगी मतना भव बंधन !
सुमरण किजै  शक्ति शंभु,
सुख पूरसी सबरै सदन ।।

सब जाण कर अनजाण क्यूं है,
 यूं मैं तुम  सूं  पूछता ।
कर गौर अब गिरजा सुतन,
क्यूं सांच सूं मुख मोड़ता ।।

उठ कलम धारण करत कर में,
भारत री लिख वेदना ।
सच नै है साबित करणू सच में,
लख्खन रेख ना भेदना ।



लिख राम रा सब काम रूठा,
कुड़  कपट्ट ना कहजै। 
अब आखजै अमृत वचन,
ज्यूं  शारदे सास्वत सजे ।।

अब धर्म धीरज धारण कर,
सब काम कर कल्याण का ।
मन मोह त्यागत छळ छंदन,
कथ किरत किनियांण का ।।
______________________
रिछपाल सिंह बारहठ रजवाड़ी
      (चारणवासी- चूरू)
    गोविन्द पूनिया देशी छोरा
            (सोमासी -चूरू)

Thursday, 15 August 2019

जय मां इंन्द्र मतगयंद सवैया charan kavi धर्म दया घटियो धरणी चारण कविता जय माँ देशनोक वाली माँ काली

ॐ                     ।। जय मां इंन्द्र ।।                ॐ
                 ----------------------------------
                🌷।। मतगयंद सवैया ।।🌷
                 --------------------------------
धर्म दया घटियो धरणी पर,दानव गाज भये  दुःख  दाई ।
साद कियो सेवग सगळा तब,कान करी सगती करुणाई ।
हुक्म लेय हिंगलाज तणो अवनीअवतार ज आवड़आई ।
बारठ यूं  रिछपाल भणे नव रूप जयो  बण इंदर  बाई ।।
____________________________________________
           रिछपालसिंह बारहठ रजवाड़ी कृत
                  ( चारणवासी चूरू )
             गोविन्द पूनियां सहयोगी
                      (सोमासी चूरू)


Share like and comment friends ............

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है। credit: prg m...