Wednesday, 11 September 2019

मेरा गांव मेरा संसार,मेरा छोटा सा गाँव,mera gaov mera sansar,mera chhota sa ganv,gaov,

    ||छोटा सा गाँव मेरा||
  *मेरे लिये सारा संसार था।।*

*एक ज्ञानो नाई, एक रफीक काजी,
*एक निराना लुहार था.*

*छोटे छोटे घर थे पर ,*
*हर आदमी बङा दिलदार था.*

*कहीं भी रोटी खा लेते थे,*
*हर घर मे हमारा हुक्मरात था.*

*बड़ी, पापड़ की सब्जी मजे से खाते थे,* *जिसके आगे शाही पनीर बेकार था.*

*ना कोई मैगी ना पिज़्ज़ा...*
*झटपट पापड़, भुजिया, आचार, या फिर दलिया तैयार था.*

*नीम की निम्बोली और बेरिया सदाबहार था.*

*रसोई के परात या घड़े को बजा लेते,*
*दोस्तों पूरा संगीतकार था.*

*कपड़े धोने की साबुन लगा  नहा लेते,* *स्विमिंग पूल सब बेकार था.*

*और फिर घुता या कबड्डी खेल लेते,*
*हमें कहाँ क्रिकेट का खुमार था.*

*दादा दादी से कहानी सुन लेते,*
*कहाँ यूट्यूब और अखबार था.*

*भाई-भाई को देख के खुश था,*
*सभी लोगों मे बहुत प्यार था.*

*छोटा सा गाँव मेरा पूरा संसार था.*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

गोविन्द पूनियां(देशी छोरा) कृत

Written by:- GOVIND POONIA

Somani,churu,Rajasthan



Sunday, 8 September 2019

चंद्रयान अभियान,लैंडर विक्रम ने असफल होने पर चांद को क्या कहा होगा,दीदार तेरी खूबसूरती का कर,

हमारे चंद्रयान अभियान के अपनी सफलता के इतने करीब पहुंचकर, असफल हो जाना थोड़ा निराशाजनक जरूर रहा है, परन्तु भविष्य में हमें सफलता मिलना निश्चित हो गया है।

एक कवि की कल्पना में, लैंडर विक्रम ने असफल होने पर चांद को क्या कहा होगा, उस पर कुछ पंक्तियां नीचे लिखी है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी -

हसरतों में तुझसे मिलने की, में तेरे करीब आ गया
रूबरू पाकर तुझे, में अपने होश गवां गया

दीदार तेरी खूबसूरती का कर, में कुछ यूं चकरा गया
आरज़ू में गले लगने की तेरे, में लड़खड़ा गया

अपनी खूबसूरती पे शायद कुछ तू भी इतरा गया
नज़रे फेर ली तूने और में ज़मीं पे आ गया

गर तूने मुझे थोड़ा संभाला होता, कुछ अलग आज ये फसाना होता
हम दोनों के हसीन मिलन का ज़माना यह दीवाना होता

लगता है तेरी चाहत में देने इम्तिहान और बाकी है
तेरे नाम के साथ जुड़ना "हिंदुस्तान" अभी बाकी है

दीदार को तेरे, में फिर एक दिन लौटकर आऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा
वादा है मेरा, तेरे साथ नया एक जहां बसाऊंगा...

By:-Govind Poonia somasi Churu Rajasthani
        देशी छोरा

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है

एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है एक और मुख्य मंत्री योगी और मोदी जैसे कड़े फैसले लेने लगे है। credit: prg m...